Wednesday, March 30, 2011

देश-विदेश के पर्यटकों ने दिखाई छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में रूचि

देश-विदेश के पर्यटकों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू में आयोजित छह दिवसीय स्वदेशी मेले में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा भी मंडप सजाया गया। मंडप में पहुंचे पर्यटकों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन आकर्षणों की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों से दी गयी। डिस्कवरी चैनल द्वारा छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर बनाई गई डाक्यूमेट्री फिल्म का प्रदर्शन मंडप में किया गया। इसके अलावा बस्तर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलकी प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यटकों के सामने प्रस्तुत की गई। स्वदेशी मेले में आए पर्यटकों ने जहां छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में रूचि दिखाई, वहीं स्थानीय टूर एवं टे्रवल्स ऑपरेटरों ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑपरेटरों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
    ज्ञातव्य है कि भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा बैंगलुरू के त्रिपुरवंशी पैलेस मैकेरी सर्कल में 11 मार्च 2010 से स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। मेले में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का भी मंडप सजा था। मंडप में पर्यटकों को छत्तीसगढ़ की पर्यटन विशेषताओं, पर्यटकों के लिए उपलब्ध आवास तथा परिवहन सुविधाओं की जानकारी दी गयी। इसके अलावा प्रचार साहित्य के माध्यम से भी पर्यटकों ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी ली। मंडप में पहुंचे विशिष्ट जनों को ट्रेवल्स गाईड और सी.डी. भेंट कर छत्तीसगढ़ भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया गया।