बस्तर के पर्यटन स्थल यहां आने वाले सैलानियों को सहज ही आकर्षित करते हैं। इस दिशा में जगदलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर नेतानार में राष्ट्रीय कांगेर घाटी उद्यान के अन्तर्गत नवनिर्मित शहीद गुण्डाधूर टूरिस्ट-रिसॉर्ट पर्यटकों को आकर्षित करने में मददगार साबित होगा।
बस्तर का नैसर्गिक सौंदर्य पूरे देश-दुनिया में विख्यात है। यहां की जैवविविधता दुर्लभता लिये हुए है। उल्लेखनीय है कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करने के लिए न केवल पर्यटक ही आते हैं, अपितु अनेक जीव और वनस्पति वैज्ञानिक तथा अनुसंधान और शोधकर्ता भी इस क्षेत्र में आकर अध्ययन और शोध कार्य करते हैं।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री एस.वेंकटाचलम ने बताया कि नेतानार टूरिस्ट-रिसॉर्ट में तीन 'कॉटेज' निर्मित किए गए हैं। दो वर्ष पूर्व केवल दो 'कॉटेज' बनाए गए थे। इस प्रकार कुल पांच कमरों का यह रिसॉर्ट है। इस टूरिस्ट-रिसॉर्टे परिसर में खुबसूरत पैगोडा स्ट्रक्चर और कांक्रीट-पाथवे भी निर्मित किए गए हैं। प्रकृति के नजदीक के दृश्यों को बस्तरशिल्प के जरिए खूबसूरती से संजोया गया है। उन्होंने बताया गया कि इस टूरिस्ट-रिसॉर्ट में पर्यटकों को ठहरने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। निर्धारित शुल्क अदाकर और इसकी अग्रिम बुकिंग कराकर टूरिस्ट-रिसॉर्ट में रूका जा सकता है। इस टूरिस्ट-रिसॉर्ट के नजदीक ही कैलाश गुफा है जिसका दर्शन किया जा सकता है।
बस्तर का नैसर्गिक सौंदर्य पूरे देश-दुनिया में विख्यात है। यहां की जैवविविधता दुर्लभता लिये हुए है। उल्लेखनीय है कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करने के लिए न केवल पर्यटक ही आते हैं, अपितु अनेक जीव और वनस्पति वैज्ञानिक तथा अनुसंधान और शोधकर्ता भी इस क्षेत्र में आकर अध्ययन और शोध कार्य करते हैं।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री एस.वेंकटाचलम ने बताया कि नेतानार टूरिस्ट-रिसॉर्ट में तीन 'कॉटेज' निर्मित किए गए हैं। दो वर्ष पूर्व केवल दो 'कॉटेज' बनाए गए थे। इस प्रकार कुल पांच कमरों का यह रिसॉर्ट है। इस टूरिस्ट-रिसॉर्टे परिसर में खुबसूरत पैगोडा स्ट्रक्चर और कांक्रीट-पाथवे भी निर्मित किए गए हैं। प्रकृति के नजदीक के दृश्यों को बस्तरशिल्प के जरिए खूबसूरती से संजोया गया है। उन्होंने बताया गया कि इस टूरिस्ट-रिसॉर्ट में पर्यटकों को ठहरने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। निर्धारित शुल्क अदाकर और इसकी अग्रिम बुकिंग कराकर टूरिस्ट-रिसॉर्ट में रूका जा सकता है। इस टूरिस्ट-रिसॉर्ट के नजदीक ही कैलाश गुफा है जिसका दर्शन किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment